रबी की फसलों पर 20
फीसदी बढोत्तरी
(मणिका सोनल)
नई दिल्ली (साई)।
सरकार ने वर्ष २०१३-१४ के लिए रबी की पांच फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में २०
प्रतिशत तक की वृद्धि मंजूर की है। एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि
मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों से संबंधित समिति ने कृषि लागत और मूल्य आयोग की
सिफारिशों के मुताबिक वर्ष २०१३-१४ के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को
मंजूरी दे दी है। गेहूं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अभी और विचार-विमर्श किया
जाएगा।
चने का न्यूनतम
समर्थन मूल्य चालू वित्त वर्ष के दो हजार आठ सौ रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर साल
२०१३-१४ के लिए तीन हजार रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। मसूर की दाल का
न्यूनतम समर्थन मूल्य सौ रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाकर दो हजार नौ सौ रुपए प्रति
क्विंटल किया गया है और जौ का समर्थन मूल्य नौ सौ अस्सी रुपए प्रति क्विंटल किया
गया है।
तिलहन में सरसों का
समर्थन मूल्य दो हजार पांच सौ रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर तीन हजार रुपए प्रति
क्विंटल कर दिया गया है। कुसुम्ब का समर्थन मूल्य दो हजार पांच सौ रुपए प्रति
क्विंटल से बढ़ाकर दो हजार आठ सौ प्रति क्विंटल कर दिया गया है।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें