अव्यवस्थाओं के साए
में रहा स्थापना समारोह
(सुशील अग्रवाल)
भोपाल (साई)। मध्य
प्रदेश का स्थापना दिवस आज प्रिसिद्ध आस्कर अवार्ड से सम्मानित ऐ.आर.रहमान नाईट और
कई सुप्रसिद्द कलाकारों के प्रदर्शन के साथ लाल परेड ग्राउंड,भोपाल मे आयौजित
किया जा रहा है , जिसके
हजारों की तादात मे पास बांटे गए। व्ही.आई.पी. पास के बेठने की व्यवस्था मे -ऐ,बी और सी के
अंतर्गत भरी अव्यस्था का आलम रहा।
अतिविशिष्ट की
श्रेणी में बैठने वालों की तादाद वहां की व्यवस्थाओं से कहीं ज्यादा थी। वहां की
बैठक व्यवस्था नाकाफी ही कही जा सकती है। यातायात व्यस्था और पार्किंग व्यवस्था भी
पूरी तरह चौपट ही रही। निश्चित तौर पर बाहर से आए अतिथि मध्य प्रदेश के स्थापना
दिवस के इस प्रोग्राम को देखकर प्रदेश की अच्छी छवि तो लेकर नहीं ही गए होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें