शुक्रवार, 2 नवंबर 2012

फैजाबाद में दिन के कफ्यू में ढील


फैजाबाद में दिन के कफ्यू में ढील

(पंकज शर्मा)

फैजाबाद (साई)। उत्तर प्रदेश में फैजाबाद जिला प्रशासन ने आज से दिन के कर्फ्यू में ढील दी है। ऐसा स्थिति में सुधार को देखते हुए किया गया है। कर्फ्यू में ढील १२ घंटे के लिए दी जाएगी। ग्रामीण इलाकों में सरकारी कार्यालय, बैंक और शिक्षण संस्थाएं आज से खुल जाएंगे।
सूत्रों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आगजनी और हिंसा से प्रभावित लोगों को आज मुआबजे का भुगतान किया जा रहा है। भदरसा नगर पंचायत में सात गांवों के १०३ लोग को हिंसा से प्रभावित व्यक्तियों के रूप में पहचान की गई है और उन्हें लगभग बीस लाख रुपए वितरित किए जा रहे हैं।
शहरी इलाकों में ९९वे लोगों को लगभग ४१ लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है। राष्ट्रीय लोकदल ने पूरे घटना की न्यायिक जांच और समुचित मुआबजा देने की मांग की है। भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के कथित खराब कानून-व्यवस्था और अन्य मुद्दों पर विचार के लिए राज्य विधानमंडल की बैठक बुलाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं: