बेबो को देखकर झूम
उठे रायपुरवासी
(आंचल झा)
रायपुर (साई)।
राज्योत्सव की पहली संध्या हुई बारिश के बाद राजधानी वासियों को भरोसा नहीं था कि
उनकी शाम इतनी यादगार बनने वाली है। यादगार बनाने के लिए उनके सामने मौजूद थी
बॉलीवुड की बेबो करीना। राज्योत्सव में शामिल होने पहली बार राजधानी पहुंची करीना
ने रायपुराइट्स के सामने खूब अदाएं बिखेरी।
करीना की यह
परफार्मेस राजधानी के लोगों को कितनी अच्छी लगी, यह नया रायपुर के
डॉ। श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में इकट्ठे हुए दर्शकों की
भीड़ से साफ जाहिर हो रहा था। इसके बाद हलकट जवानी, मौजा ही मौजा, शुक्रान अल्लाह, छम्मक झल्लो और
जूबी-डूबी जैसे गानोे पर डांस कर करीना ने राजधानी के लोगों का खूब मनोरंजन किया।
बारिश की वजह से
इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक इकिक्पमेंट में पानी घुसने की वजह से राजधानीवासियों को सोनू
निगम की दिलकश आवाज सुनने का मौका नहीं मिला। सोनू ने माफी मांगते हुए बगैर
म्यूजिक के कुछ गाने गाए। सोनू ने सोनियो ओ सोनियो, तेरी शर्ट द मैं
बटन सोनिये और हर घड़ी बदल रही है जैसे गाने गाए। पहली सांस्कृतिक संध्या पर
दर्शकों ने मोहरी और शहनाई की जुगलबंदी के साथ सितार वादन का भी लुत्फ उठाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें