नहीं होगी रसोई गैस
मंहगी!
(महेंद्र देशमुख)
नई दिल्ली (साई)।
सरकार ने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडरों की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की
है कि तेल कंपनियां आज सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमत में वृद्धि के फैसले की
समीक्षा करेगी और इस बारे में नया आदेश जारी करेंगी।
सूत्रों ने बताया
कि व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडरों के दाम बढ़ाने के फैसले पर कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इससे पहले कल सब्सिडी वाले छह सिलेंडरों के बाद बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत
२६ रुपए पचास पैसे बढ़ाई गई थी। सरकार ने सितम्बर में प्रत्येक परिवार को एक साल
में सब्सिडी वाले छह सिलेंडर देने का प्रावधान किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें