आज थमेंगे ढोल
नगाड़े हिमाचल में
(दीपमाला दत्ता)
शिमला (साई)।
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार आज शाम समाप्त हो रहा है।
राजनीतिक दलों के नेता मतदाताओं को लुभाने की अंतिम कोशिश में जुटे हैं। हिमाचल
प्रदेश के मुख्य सचिव सुदीप्तो राय ने बताया कि चार नवंबर को स्वतंत्र, निष्पक्ष और
शांतिपूर्ण तथा पारदर्शी मतदान कराने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि एहतियात के तौर पर १४ सौ लोगों को राज्यभर
में हिरासत में लिया गया है। ज्ञातव्य है कि प्रदेश में चुनाव प्रचार का आज आखिरी
दिन है जिसके चलते राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं के दिलों को जीतने के लिए एड़ी-चोटी
का जोर लगा रहे हैं।
आज शाम पांच बजे
खुलेआम चुनाव प्रचार थमने के बाद उम्मीदवार केवल घर-घर जाकर वोट मांग सकेंगे।
मुख्य सचिव सुब्रतो राय ने बताया कि प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और
शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। बैजनाथ
निर्वाचन क्षेत्र से बड़ा बंगाल जैसे अति दुर्गम क्षेत्रों में पोलिंग पार्टियों को
चुनाव साजो सामान के साथ पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर की सेवा का भी प्रबंध किया
गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें