बुधवार, 19 दिसंबर 2012

मंडी चुनाव जिले के 5 मंडी क्षेत्रों में 148 अभ्यर्थी मैदान में


मंडी चुनाव जिले के 5 मंडी क्षेत्रों में 148 अभ्यर्थी मैदान में

(संजय कौशल)

नरसिंहपुर (साई)। मंडी आम निर्वाचन 2012 के तहत जिले के 5 मंडी क्षेत्रों नरसिंहपुर, गाडरवारा, करेली, गोटेगांव एवं तेंदूखेड़ा में कृषक प्रतिनिधि, व्यापारी प्रतिनिधि व हम्माल- तुलैया प्रतिनिधि के कुल 50 पदों के लिए 148 अभ्यर्थी मैदान में है। कृषक प्रतिनिधि के 46 पदों के लिए 139, व्यापारी प्रतिनिधि के 3 पदों के लिए 6 और हम्माल- तुलैया प्रतिनिधि के 1 पद के लिए 3 अभ्यर्थी मैदान में है। चार कृषक प्रतिनिधि, दो व्यापारी प्रतिनिधि और चार हम्माल- तुलैया प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। प्रत्येक मंडी क्षेत्र में 10 कृषक प्रतिनिधि, एक व्यापारी प्रतिनिधि एवं एक हम्मालदृ तुलैया प्रतिनिधि समेत 12 प्रतिनिधियों का चुनाव होगा। इस तरह जिले के 5 मंडी क्षेत्रों में कुल 60 पद होंगे, जिनमें से 10 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।
जिले के 5 मंडी क्षेत्रों में 50 कृषक प्रतिनिधि निर्वाचित होंगे, जिनमें से 4 कृषक प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। शेष 46 कृषक प्रतिनिधियों के लिए 139 अभ्यर्थी मैदान में हैं। कृषक प्रतिनिधि के लिए मंडी क्षेत्र नरसिंहपुर में वार्ड क्रमांक 08 बरहटा, गाडरवारा में वार्ड क्रमांक 02 बम्हौरी और करेली में वार्ड क्रमांक 08 आमगांव बड़ा तथा वार्ड क्रमांक 10 सिमरियाकलां से निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।
जिले के 5 मंडी क्षेत्रों से 5 व्यापारी प्रतिनिधि होंगे, जिनमें से 2 व्यापारी प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है। गाडरवारा एवं तेंदूखेड़ा मंडी क्षेत्र से एक- एक व्यापारी प्रतिनिधि का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। व्यापारी सदस्य के लिए मंडी क्षेत्र नरसिंहपुर के तहत 2 अभ्यर्थी भूपेश कुमार शर्मा व लाल साहब जाट, करेली के तहत 2 अभ्यर्थी अमित एवं मनोज और गोटेगांव के तहत 2 अभ्यर्थी नारायण प्रसाद व सुरेन्द्र कुमार के बीच मुकाबला होगा। इस तरह 3 मंडी क्षेत्रों नरसिंहपुर, करेली एवं गोटेगांव में व्यापारी प्रतिनिधि के लिए चुनाव होगा। इन मंडी क्षेत्रों में 3 व्यापारी प्रतिनिधियों के लिए 6 अभ्यर्थी मैदान में हैं।
जिले के 5 मंडी क्षेत्रों से 5 हम्माल- तुलैया प्रतिनिधि चुने जायेंगे, जिनमें से 4 मंडी क्षेत्रों नरसिंहपुर, करेली, गोटेगांव और तेंदूखेड़ा में हम्माल दृ तुलैया प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। हम्माल- तुलैया प्रतिनिधि के लिए केवल गाडरवारा मंडी क्षेत्र में चुनाव होगा। गाडरवारा मंडी क्षेत्र के तहत हम्माल- तुलैया प्रतिनिधि हेतु 3 अभ्यर्थी पूरनलाल, भोजराज जाटव व मंगल सिंह मैदान में हैं।
कृषक प्रतिनिधि के लिए मंडी समिति क्षेत्र 211- नरसिंहपुर के वार्ड क्रमांक 01- केरपानी से 3 अभ्यर्थी श्रीमती ममता बाई लोधी, श्रीमती लक्ष्मी बाई पटैल व श्रीमती सुनीता बाई लोधी, 02- उमरिया से 3 अभ्यर्थी केहर सिंह ठाकुर, रामचरन ठाकुर व श्यामलाल गौंड़, 03- नयागांव से 2 अभ्यर्थी बसंती व सत्यवती बाई, 04- नरसिंहपुर से 6 अभ्यर्थी अजय प्रताप सिंह पटैल, चेन सिंह लोधी, बैनीसिंह गुमास्ता, विश्वनाथ सिंह गुमास्ता, सपलेन्द्र सिंह जाट व साहब सिंह, 05- निवारी से 3 अभ्यर्थी बसंत झारिया, मोतीलाल व लखनसिंह, 06- डांगीढाना से 3 अभ्यर्थी केशव जाट, मनु किलेदार व महेश कुमार, 07- बहोरीपार से 2 अभ्यर्थी धनीराम व मालक सिंह, 09- मुंगवानी से 3 अभ्यर्थी कमलेश मिश्रा, कैलाश पटैल व रविन्द्र पटैल और 10- गोरखपुर से 3 अभ्यर्थी कमला बाई, रामाबाई ठाकुर व श्रीमती समदाबाई गौंड़ मैदान में हैं, जबकि वार्ड क्रमांक 08- बरहटा से निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। इस तरह मंडी क्षेत्र नरसिंहपुर में 9 कृषक प्रतिनिधि पद के निर्वाचन के लिए कुल 28 अभ्यर्थी शेष हैं।
कृषक प्रतिनिधि के लिए मंडी समिति क्षेत्र 212- गाडरवारा के वार्ड क्रमांक 01- सांईखेड़ा से 2 अभ्यर्थी गोविंद प्रसाद व हरि सिंह, 03- पलोहा से 3 अभ्यर्थी चंद्रभान, बाबूलाल दीक्षित व सुजान सिंह गूजर, 04- गाडरवारा से 4 अभ्यर्थी बेजनाथ, मंझा बाई, राजा लाल देवी सिंह व सम्मर सिंह, 05- आमगांव छोटा से 6 अभ्यर्थी गंगाराम, बृजमोहन, रोहित कुमार, विनोद कुमार तिवारी, संतोष व हाकम, 06- बाबई कलां से 2 अभ्यर्थी गयाप्रसाद व छोटेलाल, 07- बारहाबड़ा से 2 अभ्यर्थी कमला बाई व त्रिवेणी बाई, 08- चीचली से 2 अभ्यर्थी मंग्गोबाई व सुषमा बाई, 09- कल्याणपुर से 3 अभ्यर्थी इमरत लाल, नंदकिशोर पालीवाल व भैयाजी और 10- करपगांव से 3 अभ्यर्थी देवी सिंह, देवेन्द्र व धाधू प्रसाद मैदान में हैं, जबकि वार्ड क्रमांक 02- बम्हौरी से निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। इस तरह मंडी क्षेत्र गाडरवारा में 9 कृषक प्रतिनिधि पद के निर्वाचन के लिए कुल 27 अभ्यर्थी शेष हैं।
कृषक प्रतिनिधि के लिए मंडी समिति क्षेत्र 213- करेली के वार्ड क्रमांक 01- बम्हनी से 3 अभ्यर्थी धनुष कुमारी, पार्वती बाई व मुलाम बाई, 02- रीछई से 3 अभ्यर्थी धनसिंह, पूरन व शरद, 03- हिरनपुर से 2 अभ्यर्थी मथुराबाई व सावित्री बाई, 04- बरमानकलां से 4 अभ्यर्थी कुमेर सिंह, राव नेतराज सिंह, भगवान व सत्येन्द्र, 05- रांकई-पिपरिया से 2 अभ्यर्थी जुम्मी बी व लक्ष्मीबाई, 06- करेली से 2 अभ्यर्थी राजा राम व मो. समद, 07- भुगवारा से 2 अभ्यर्थी कृष्णकुमार व संतोष और 09- बारहाछोटा से 2 अभ्यर्थी मातवर सिंह व संतोष और मैदान में हैं, जबकि वार्ड क्रमांक 08- आमगांव बड़ा तथा 10- सिमरिया कलां से निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। इस तरह मंडी क्षेत्र करेली में 8 कृषक प्रतिनिधि पद के निर्वाचन के लिए कुल 20 अभ्यर्थी शेष हैं।                          
कृषक प्रतिनिधि के लिए मंडी समिति क्षेत्र 214- गोटेगांव के वार्ड क्रमांक 01- बढ़ैयाखेड़ा से 4 अभ्यर्थी दीपा बाई, प्रभाबाई लोधी, बेटीबाई व लक्ष्मीबाई, 02- कमोद से 3 अभ्यर्थी करन गौड, नवलकिशोर उर्फ गवलकिशोर व प्यारेलाल/ सुम्मा, 03- खमरिया से 3 अभ्यर्थी चमेली बाई, चंदाबाई उर्फ चंद्राबाई व रूकमणीबाई, 04- कुकलाह से 3 अभ्यर्थी नीमाबाई, सुमंत्राबाई व त्रिवेणी, 05- गोटेगांव से 4 अभ्यर्थी नरेन्द्र सिंह/ भूपत सिंह, राजकुमार पटैल, शरदनारायण/ मोहन सिंह व हरिराम, 06- करकबेल से 4 अभ्यर्थी तुलसाबाई, दुर्गाबाई, प्यारीबाई व शीलाबाई, 07- देवनगर-पुराना से 6 अभ्यर्थी अंजनी बाई, गनेशीबाई, मीराबाई, मुन्नीबाई, लक्ष्मीबाई व श्यामबाई/ कुसुमबाई, 08- बगासपुर से 2 अभ्यर्थी अरसद मोहम्मद व महेश/ छत्रर कुर्मी, 09- श्रीनगर से 4 अभ्यर्थी गोविन्द सिंह, चंदगुप्ता उर्फ चंद्रगुप्त, नेमचंद/ हुकुमचंद व हाकम सिंह/ रूपसिंह और 10- उमरिया से 5 अभ्यर्थी कालूराम/ कढ़ोरीलाल, गोपाल, डेलनसिंह/ कोदूलाल, पूरन चौधरी व मैथिलीशरण पाण्डेय मैदान में हैं। इस तरह मंडी क्षेत्र गोटेगांव में 10 कृषक प्रतिनिधि पद के निर्वाचन के लिए कुल 38 अभ्यर्थी शेष हैं।
कृषक प्रतिनिधि के लिए मंडी समिति क्षेत्र 215- तेंदूखेड़ा के वार्ड क्रमांक 01- तेंदूखेड़ा से 4 अभ्यर्थी कीरत सिंह, बलराम पटैल, राजू व रामजी गौंड़, 02- बिलहरा से 2 अभ्यर्थी श्रीमती उर्मिलाबाई व दशोदाबाई, 03- भामा से 2 अभ्यर्थी ममताबाई व सरजूबाई, 04- डोभी से 2 अभ्यर्थी रामेश्वर पटैल व विश्वनाथ सिंह, 05- चांवरपाठा से 3 अभ्यर्थी ओंकार प्रसाद, श्यामलाल व सीताराम, 06- कौंड़िया से 2 अभ्यर्थी अनूप कुमार व राजेश/ मोहनलाल, 07- बोहानी से 3 अभ्यर्थी कुंवर शैलेश सिंह, नर्मदीप्रसाद व राजेश, 08- सिहोरा से 3 अभ्यर्थी रमेश कुमार, सुदर्शन पेठिया/ घनश्यामदास व संतोष कुमार/ खेमकरनदास, 09- भौंरझिर से 3 अभ्यर्थी मुन्नालाल/ दल्ला, यशवंत सिंह जूदेव व हेमराज और 10- मड़ेसुर से 2 अभ्यर्थी क्रांतिबाई व शीलाबाई मैदान में हैं। इस तरह मंडी क्षेत्र तेंदूखेड़ा में 10 कृषक प्रतिनिधि पद के निर्वाचन के लिए कुल 26 अभ्यर्थी शेष हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: