बुधवार, 19 दिसंबर 2012

मुश्किल में पड़ सकते हैं अनेक माननीय


मुश्किल में पड़ सकते हैं अनेक माननीय


(शरद)

नई दिल्ली (साई)। संसद की आचार कमेटी की सिफारिश देश की सबसे बड़ी पंचायत के पंचों के लिए मुश्किल का सबब बन सकती है। पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने की कोशिश के तहत संसद की एक कमिटी ने लोकसभा के सभी सदस्यों से अपने कारोबारी हितों की घोषणा करने की सिफारिश की है। समिति का कहना है कि ऐसा करने से हितों के टकराव को टालने में मदद मिलेगी।
लोकसभा की आचार समिति ने अपनी रिपोर्ट में सदन को इस बाबत सुझाव दिया। रिपोर्ट में कहा गया कि इसका मकसद पारदर्शिता लाना है जो संसदीय लोकतंत्र के कामकाज के लिहाज से महत्वपूर्ण है। रिपोर्ट के मुताबिक, हितों के टकराव का विषय वित्तीय और गैर वित्तीय दोनों हो सकता है। अनुशंसा के मुताबिक, अगर कोई सदस्य डॉक्टर या वकील जैसे पेशेवर काम में लगा है तो उसे इस बात की जानकारी देनी होगी और उसे सलाह के बदले में मिलने वाले भुगतान का ब्यौरा भी बताना होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: