बुधवार, 19 दिसंबर 2012

जादू एवं कठपुतली के कार्यक्रमों से ग्रामीण


जादू एवं कठपुतली के कार्यक्रमों से ग्रामीण

(एम.के.देशमुख)

बालाघाट (साई)। स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत विवाहित दम्पŸिायों को परिवार दो बच्चों तक ही सीमित रखने तथा परिवार नियोजन के लिए नसबंदी आपरेशन कराने प्रेरित करने ग्रामों में जादू-मैजिक शो एवं कठपुतली के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा गोंदिया के मशहूर जादूगर जब्बार भाई को जिले के चयनित ग्रामों में जादू-मैजिक शो एवं कठपुतली के कार्यक्रम करने दिये गये है। जब्बार भाई द्वारा विकासखंड लालबर्रा के ग्राम अमोली, लालबर्रा, मानुपर, पांढरवानी, बघोली, साल्हे, चिचगांव, टेकाड़ी, पाथरसाही, सिहोरा तथा विकासखंड वारासिवनी के ग्राम मुरझड़, वारासिवनी, वारा, डोके, मोहगांव, झालीवाड़ा, कौलीवाड़ा, खापा, मेंहदीवाड़ा, खंडवा, उमरवाड़ा, रामपायली, सोनझरा, बिठली, महदुली, देवगांव, सिकन्द्रा, कोस्ते, कायदी, मदनपुर एवं सावंगी में कठपुतली के कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगें। जब्बार भाई को विकासखंड किरनापुर के ग्राम हिर्री, किरनापुर, कनेरी, मुरकुड़ा, बिनोरा, जामड़ी, पानगांव, मुंडेसरा, नक्शी, परसाटोला, टिमकीटोला, मोरवाही, दहेदी, सिवनीखुर्द, साल्हे, पिपरटोला, सीतापार, नंदोरा, बड़ागांव, आमगांव, पाला तथा लांजी विकासखंड के ग्राम लांजी, मानपुर, जुनेवानी, टेकरी, घोटी, पौसेरा, नंदोरा, भानुटोला, बोलेगांव, सुलसुली, खुर्सीटोला, नेवरवाही, देवलगांव, सतोना, कंसुली, सर्रा, बेलगांव, लोड़ामा, बीजागढ़, देवरबेली एवं हर्राडेही में जादू-मैजिक शो प्रस्तुत कर ग्रामीण जनता को नसबंदी आपरेशन कराने के लिए प्रेरित किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: