साई महोत्सव आयोजित
(एन.के.बक्शी)
बोकारो (साई)।
इस्पात नगर के सेक्टर छह सेंटर मार्केट परिसर में साई महोत्सव का आयोजन किया गया।
प्रातरूकाल श्रद्धालुओं ने साई बाबा की शोभा यात्रा निकाली, जो सेक्टर छह सेंटर
मार्केट से निकल कर सेक्टर छह ए, छह बी, छह सी, छह डी होती हुई साई मंदिर पहुंची। यहां
लोगों ने साई बाबा की आराधना की। इसके बाद श्रद्धालु सेक्टर छह सेंटर मार्केट
पहुंचे। पुरोहित ने कहा कि साईबाबा भक्तों का कष्ट दूर करते हैं। उनकी आराधना से
मन को शांति मिलती है। संध्या काल में कलाकारों ने भजन के माध्यम से साई बाबा की
महिमा का बखान किया। मौके पर श्याम प्रकाश सिंह, रमेश सिंह, संजय मिश्रा, भोला शर्मा, राजू मिश्रा, मनीष चौधरी आदि
सक्रिय रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें