बैगा आदिवासी
बच्चों ने देखी विधानसभा
(आंचल झा)
रायपुर (साई)।
कबीरधाम जिले के पण्डरिया विकासखण्ड स्थित ग्राम तेलियापानी लेदरा स्थित शासकीय
पूर्व माध्यमिक शाला के बैगा आदिवासी छात्र-छात्राओं ने अपने शैक्षणिक भ्रमण
कार्यक्रम के दौरान आज यहां विधानसभा का दौरा किया और विधानसभा की कार्रवाई का
अवलोकन किया। पहली बार अपने गांव से बाहर निकले इन बच्चों ने बड़ी ही उत्सुकता और
जिज्ञासा के साथ विधानसभा देखी। इस दौरान इन बच्चों ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह
और विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक से विधानसभा परिसर में मुलाकात की।
मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने इन बच्चों से उनकी पढ़ाई-लिखाई और शैक्षणिक
भ्रमण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने इन बच्चों को उज्जवल भविष्य के
लिए शुभकामनाएं दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें