शुक्रवार, 22 मार्च 2013

डीपी चतुर्वेदी कालेज में स्नेह सम्मेलन में विभिन्न प्रतियोगिताएं सम्पन्न


स्नेह सम्मेलन में विभिन्न प्रतियोगिताएं सम्पन्न

(के.के.हेडाउ)

सिवनी (साई)। स्थानीय डी.पी. चतुर्वेदी महाविद्यालय सिवनी ने अपना वार्षिक स्नेह सम्मेलन 2012-13 बड़ी ही धूमधान के साथ संपन्न हुआ। इसमें प्रतिभागियों में विजयी विद्यार्थियों का चयन हो गया है। रंगोली प्रतियोगिता में निकीता बाच्छानी, डाली व परीधि बारापात्रे, आयुषी, मोहर (मोनिका जैसवानी) को पुरूस्कार दिया जाएगा।
इसके अलावा मेंहदी में पायल चौरसिया, शालू अग्रवाल, प्रियांषी पोतदार, दुल्हन श्रृंगार में षीबा खालिक-नेहा पाण्डे, गायत्री सहारे-हिमांषी राहंगडाले, भावना सोनवाने-पूर्वा अवधिया, पायल अग्रवाल-अंजली राजपूत, सलाद सज्जा में ऋचा शर्मा - प्रथम, पायल अग्रवाल- द्वितीय, एवं पूजा प्रेमचंदानी-तृतीय रहीं हैं।
चित्रकला में आलोक पटले-प्रथम, षिखा भलावी-द्वितीय, योगेष ठाकुर-तृतीय रहे, निबंध  में रिंकू राहंगडाले-प्रथम, आलोक पटले-द्वितीय, एवं मोनिका शर्मा- तृतीय रहे। फैन्सी ड्रेस में स्वालेहा, निकिता-प्रथम, षिरीन खान-द्वितीय, वाद-विवाद में सुबोध दुबे, राहुल खरे, प्रश्न मंच  में राकेष बिसेन, विक्रम सिंह बघेल, गीष्मा, अर्पणा पटले, रिंकू राहंगडाले, अमृता त्रिवेदी अग्रणी रहे।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अमिता चतुर्वेदी, प्रबंधन से श्री आर.के. चतुर्वेदी, प्रो. डॉ. सी.डी. शर्मा, डॉ. राजीव कौषल, प्रो. जे.एल. सनोड़िया, प्रो. सुनील चौधरी, प्रो. राखी सिंग, प्रो. दिनेष गौतम, प्रो. अवधेष बघेल, प्रो. दीपा झारिया, प्रो. श्वेता हेडाऊ, प्रो. सविता नामदेव, प्रो. योगिता साहू, प्रो. निधि पवार, प्रो. अषोक डोंगरे, प्रो. प्रद्युम्न यादव, प्रो. कविता बेले एवं श्री गणेष सेन, श्री श्याम बघेल, श्री उमेष बरमैया, श्री सतीष विष्वकर्मा, श्री कृपाषंकर राय, श्री देवेन्द्र , श्री देवीसिंग बघेल, श्री अंकरलाल रजक, श्री रमेष मंगोरे, श्री श्रीवास का सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: