नहर विस्तार के
सर्वे का आश्वासन दिया सीएम ने
(अभय नायक)
रायपुर (साई)।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से यहां विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में
विधायक श्रीमती लक्ष्मी बघेल के नेतृत्व में बलौदाबाजार जिले के सिमगा विकासखण्ड
के विभिन्न ग्रामों से आए किसानों के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की। प्रतिनिधि
मण्डल ने मुख्यमंत्री से भाटापारा शाखा नहर से कुम्हारी जलाशय को नहर द्वारा जोड़ने
और कुम्हारी जलाशय से सुहेला क्षेत्र में सिंचाई नहर का विस्तार कराने का आग्रह
किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि इससे कुम्हारी जलाशय की जल भराव बढ़ेगा और
क्षेत्र के लगभग पन्द्रह गांवों के किसानों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री ने इस संबंध में जल संसाधन विभाग के माध्यम से सर्वे कराने का आश्वासन
दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें