शुक्रवार, 22 मार्च 2013

वोडफोन ने की रोमिंग फ्री


वोडफोन ने की रोमिंग फ्री

(प्रदीप चौहान)

नई दिल्ली (साई)। मोबाईल सेवा प्रदाता दूरसंचार कंपनी वीडियोकान मोबाइल सर्विसेज ने आज कहा कि उसके उपभोक्ताओं से इनकमिंग काल्स पर रोमिंग शुल्क नहीं वसूला जाएगा। वीडियोकान मोबाइल सर्विसेज के सीईओ अरविंद बाली ने कहा, कि वे एक राष्ट्र मुफ्त रोमिंग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। उन्होंने कहा कि उनके उपभोक्ताओं को वीडियोकान नेटवर्क पर रोमिंग के दौरान निःशुल्क इनकमिंग काल्स की सुविधा मिलेगी।
ज्ञातव्य है कि वीडियोकान चार सर्किलों पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात में मोबाईल सेवा का परिचालन करती है, जबकि इसके पास सात सर्किलों में परिचालन का लाइसेंस है। कंपनी बाकी सर्किलों अर्थात बिहार, उत्तर प्रदेश पूर्व एवं उत्तर प्रदेश पश्चिम में परिचालन शुरु करने की योजना को अंतिम रुप दे रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: