सोनिया की हुंकार
से डरा इटली, वापस आएंगे
सैनिक
(शरद)
नई दिल्ली (साई)।
इटली के सैनिकों को भारत ना भेजने के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष और इतालवी नागरिक
रहीं सोनिया गांधी की हुंकार के उपरांत इटली ने यूटर्न लेते हुए अपने सैनिकों को
वापस भेजने की बात कही है। इटली ने कहा है कि वह दो भारतीय मछुआरों की हत्या के
आरोपी अपने दो नौसैनिकों को मुकदमे की कार्रवाई के लिए भारत भेजेगा।
इटली सरकार के एक
बयान में कहा गया है कि उसने नौसैनिकों के साथ व्यवहार और उनके बुनियादी अधिकारों
के संरक्षण के बारे में भारतीय अधिकारियों से लिखित आश्वासन मांगा था जो उसे मिल
गया है। इससे पहले इटली ने इन नौसैनिकों
को भारत भेजने से मना कर दिया था। इन्हें इटली में चुनाव के दौरान मतदान के लिए
स्वदेश जाने की अनुमति इस हलफनामे के बाद दी गई थी कि ये भारत वापिस आयेंगे।
इन नौसैनिको को
वापस न भेजने के इटली के पिछले फैसले पर राजनयिक गतिरोध पैदा हो गया था। उच्चतम
न्यायालय ने इटली के राजदूत के देश छोड़कर जाने पर रोक लगा दी थी। पिछले सप्ताह
प्रधानमंत्री ने नौसैनिकों को वापिस न भेजने के इटली को फैसले का अस्वीकार्य बताया
था और कहा था कि इटली से इस बारे में बात की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें