मंगलवार, 19 मार्च 2013

मुजफ्फरनगर : हिन्दू कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापिस लेने की मांग


हिन्दू कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापिस लेने की मांग

(ब्यूरो कार्यालय)

मुजफ्फरनगर (साई)। गौवंश पकड़वाने के विरोध में हिंदू कार्यकर्ताआंे के खिलाफ हुए मुकदमों की वापसी के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी मंजिल सैनी से मुलाकात की।
भाजपा नगर अध्यक्ष श्रीमोहन तायल ने बताया कि कल हिंदू संगठनों के लोगों ने चरथावल थाना क्षेत्र के गांव बिरालसी में वध हेतु ले जाया जा रहा गौवंश बरामद किया था। जिससे खिन्न पुलिसकर्मियों ने उल्टे हिंदू कार्यकर्ताओं पर ही लाठीचार्ज करते हुए उन्हें घायल कर दिया तथा पता चला है कि पुलिस हिंदू कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है। इस मामले में सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष सतपाल पाल, नगर अध्यक्ष श्रीमोहन तायल, डा. देशबंधु तोमर, युवा नेता शरद कपूर, संजीव बालियान, नितिन मलिक, रविंद्र ठेकेदार, शिवकुमार, भूषण पाल, शिवकुमार, मनोज शर्मा सहित अनेक भाजपाई एसएसपी मंजिल सैनी से मिले तथा उन्होंने इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के साथ-साथ हिंदू कार्यकर्ताओं पर हुए मुकदमों को वापस लिये जाने की मांग की। एसएसपी ने भाजपाईयों को आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: