मंगलवार, 19 मार्च 2013

मुजफ्फरनगर : बैंक में घुसे अज्ञात चोर


बैंक में घुसे अज्ञात चोर

(सचिन धीमान)

मुजफ्फरनगर (साई)। बैंक की खिड़की तोड़कर चोरांे ने बैंक मे रखे कम्प्यूटर व सीसी कैमरा चोरी करने के साथ साथ एटीएम मशीन को भी तोड़ डाला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहंुचे। चोरों का निषाना बना बैंक बड़ी वारदात से बच गया।
सरकुलर रोड स्थित केनरा बैंक को निशाना बनाते हुए देर रात बैंक के पीछे वाली खिड़की फाड़कर अज्ञात चोर बैंक परिसर मंे घुस गए। बैंक मे घुसने के बाद सम्भवतः चोरो ने सबसे पहले बैंक परिसर मे लगे सीसी कैमरे के तार काटकर वीडियो फुटेज छिपाने का प्रयास किया। इसके बाद उन्होने बैंक के स्ट्रांग रूम में भी छेड़छाड़ करने का प्रयास किया लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। इसके पश्चात चोरो ने बैंक मे रखे कम्पयूटर चोरी कर लिए। चोरों ने बैंक में लगी एटीएम मशीन तोड़कर लाखों रूपये चोरी करने का प्रयास किया लेकिन वे अपने मकसद में नहीं हो सके। सोमवार सुबह जब बैंक का सफाईकर्मी बैंक शाखा खोलने के लिए पहुंचा तो बैंक के अंदर का नजारा देखकर उसके होश फाख्ता हो गए। घबराए सफाईकर्मी ने घटना की सूचना बैंक मैनेजर पीके गुप्ता को दी। सूचना मिलते ही बैंक मैनेजर व अन्य स्टाफ सहित एसपी सिटी राजकमल यादव, एसओजी टीम तथा सीओ सिटी संजीव वाजपेयी तथा एसओ सिविल लाईन कमल यादव मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहंुचे पुलिस अधिकारियो ने घटना की जानकारी करने के साथ फिंगर प्रिन्ट व डॉग स्कवायड भी बैंक पर पहुंच गया। पुलिस ने मामले की छानबीन कर जांच शुरू कर दी। 

कोई टिप्पणी नहीं: