अमरनाथ यात्रा की
तैयारियां आरंभ
(विनोद नेगी)
जम्मू (साई)। इस
साल 28 जून से
शुरु होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिये 400 से भी अधिक बैंक शाखाओं के जरिये
श्रद्धालुओं का पंजीकरण आज शुरु हुआ। यात्रा के दोनों मार्गों (बालटाल और
चंदनवारी) के लिये पंजीकरण प्रक्रिया देश भर में जम्मू एंड कश्मीर बैंक, स्टेट बैंक ऑफ
इंडिया, यस बैंक, एचडीएफसी बैंक और
पंजाब नेशनल बैंक की 442 शाखाओं के जरिये शुरु हुयी। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एवं
श्रीअमरनाथ श्रइन बोर्ड के अध्यक्ष एन एन वोहरा ने कहा कि वैध पंजीकरण वाले सभी
श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान दुर्घटना से होने वाली मौत के एवज में एक-एक लाख
रुपये का बीमा कवर मिलेगा।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें