मंगलवार, 19 मार्च 2013

रायपुर : पत्रकारों के हितैषी बने रमन सिंह


पत्रकारों के हितैषी बने रमन सिंह

(आंचल झा)

रायपुर (साई)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज विधानसभा में राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार पत्रकारों के लिए दो बड़ी कल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत करने का निर्णय लिया है। उन्होंने जनसम्पर्क विभाग की बजट अनुदान मांगों का उल्लेख करते हुए बताया कि पत्रकारों और मीडिया कर्मियों के लिए दुर्घटना बीमा योजना शुरू की जाएगी। इसके अंतर्गत सभी सम्पादकों, पत्रकारों, संवाददाताओं और फोटोग्राफरों का पांच लाख रूपए दुर्घटना बीमा किया जाएगा। इसके लिए प्रीमियम राशि में से सिर्फ 25 प्रतिशत यानि 30 रूपए से 40 रूपए का अंशदान संबंधित मीडियाकर्मी को करना होगा। शेष 75  प्रतिशत प्रीमियम राशि का भुगतान राज्य सरकार करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकारों की आजीवन सेवा का सम्मान करते हुए राज्य सरकार द्वारा वरिष्ठ पत्रकारों के लिए सम्मान निधि योजना शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत ऐसे पूर्णकालिक पत्रकारों को, जिन्होंने कम से कम 20 साल किसी दैनिक अथवा साप्ताहिक अखबार में काम किया हो और जो 62 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हों, ऐेसे वरिष्ठ पत्रकारों को हर महीने पांच हजार रूपए की सम्मान निधि प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में जनसम्पर्क विभाग और मीडिया जगत के योगदान की भी प्रशंसा की। डॉ. सिंह ने कहा कि राज्य सरकार का यह प्रयास है कि शासन की सभी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचे। इसके लिए जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रचार-प्रसार के सभी संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके फलस्वरूप लोगों तक योजनाओं की जानकारी पहुंच रही है और जनता में अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता आयी है, जिससे योजनाओं को भी अच्छी सफलता मिल रही है।
�, खेलएडवेन्चर टूरिज्मधार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों को भी बढ़ावा देगा। एयर टैक्सी के माध्यम से प्रदेश के सुदूर इलाकों का भी भ्रमण किया जा सकेगा और इससे होटल व्यवसाय तथा पर्यटन क्षेत्र से जुड़ी व्यवसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: