राष्ट्रपति भवन सज्जा में अगला कदम
(सुमित माहेश्वरी)
नई दिल्ली (साई)। भारत के राष्ट्रपति, प्रणब मुखर्जी ने 2 अप्रैल, 2013 को राष्ट्रपति भवन के भूतल पर नए
पुनर्सज्जित विवेकानंद और टैगोर अतिथि-कक्षों का अवलोकन किया। राष्ट्रपति जी के
अतिथियों के लिए तैयार इन अतिथि-कक्षों की हाल ही में मरम्मत, पुनर्सज्जा तथा राष्ट्रपति भवन के
विभिन्न हिस्सों से एकत्र की गई पेंटिंगों, कलाकृतियों तथा प्राचीन फर्नीचर से सजावट
की गई है। पुनर्सज्जित विवेकानंद स्वीट का सबसे पहले प्रयोग सुप्रसिद्ध गायिका
श्रीमती गिरिजा देवी ने किया, जिन्होंने हाल ही में राष्ट्रपति भवन
में एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया था।
भवन के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ
इंडिया को बताया कि एक नया कक्ष वीडियो कान्फ्रेंसिंग के लिए बनाया गया है, उम्मीद है कि यहां से राष्ट्रपति उन
विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, संकाय तथा विद्यार्थियों से रू-ब-रू हो
सकेंगे, जिनके वह कुलाध्यक्ष हैं। कुछ कक्षों को मिलाकर, जिनका अब तक उपयोग नहीं हो रहा था, उन्हें एक नए अनुसंधान एवं संदर्भ
केंद्र में बदलकर स्टडी लाउँज बनाया गया है। यह अनुसंधान एवं संदर्भ केंद्र
राष्ट्रपति जी तथा राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों के उपयोग के लिए है। इसके साथ ही
साथ एक नया सभा कक्ष अधिकारियों के उपयोग के लिए भी तैयार किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें