1090 नम्बर से छात्राओं को मिलेगी
सुरक्षा: समर्थ प्रकाश
(ब्यूरो कार्यालय)
मुजफ्फरनगर (साई)। प्रयत्न संस्था के
समर्थ प्रकाश ने कहा कि संस्था द्वारा महावीर चौक पर महिला पुलिस चौकी स्थापित
कराने की अपील एसएसपी से की गयी थी। जिसको उन्होंने मानते हुए महावीर चौक पर
अस्थाई महिला पुलिस चौकी स्थापित कराने की घोषणा भी की है। इसके अलावा वुमैन पावर
लाईन हैल्पलाइन 1090 का भी शुभारम्भ कर दिया गया है। इस नम्बर पर फोन करने पर
छात्राओं को तत्काल सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि जागरूकता
सप्ताह के तहत पूरे सप्ताहभर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे तथा विशाल
मानव श्रृंखला मनाई जायेगी। समर्थ प्रकाश ने बताया कि आज डीएवी इंटर कालेज में चार
हजार छात्र छात्राओं द्वारा जागरूकता अभियान में सहयोग करते हुए डीएवी इंटर कालेज
में चार हजार हस्ताक्षर किये गये है। विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं द्वारा भी
हस्ताक्षर अभियान को समर्थन दिया जा रहा है। समर्थ प्रकाश ने बताया कि प्रयत्न
संस्था का प्रयास है कि नगरवासियों को जागरूक बनाया जाये खासकर छात्राओं को
सुरक्षा प्रदान करायी जाये। इसके लिए प्रयत्न संस्था लगातार प्रयासरत है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें