गुरुवार, 17 जनवरी 2013

समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यालय प्रमुखों को कलेक्टर ने दिये निर्देश


समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यालय प्रमुखों को कलेक्टर ने दिये निर्देश

(ब्यूरो कार्यालय)

खण्डवा (साई)। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर नीरज दुबे ने जनसुनवाई में आए आवेदकों की समस्याओं को सुना एवं संबंधित कार्यालय प्रमुखों को जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये। आज जनसुनवाई में लगभग 204 आवेदन प्राप्त किये गये। जनसुनवाई के दौरान संयुक्त कलेक्टर सी.एल.सोलंकी एवं सुरेशचन्द्र वर्मा, एस.डी.एम. हरीसिंह चौधरी एवं अन्य जिला विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
ग्राम पंचायत बिल्लौद से आये ग्रामवासियों ने सरपंच-सचिव द्वारा मिलीभगत से भ्रष्टाचार एवं ग्राम की सार्वजनिक भूमि पर अवैध निर्माण कार्य करने के संबंध में कलेक्टर को शिकायत दर्ज कराई। ग्रामवासियों की समस्या सुनकर कलेक्टर ने जिला पंचायत सी.ई.ओ. तरूण कुमार पिथौड़े को जाँच के निर्देश दिये। जनसुनवाई में आए मोहम्मद मुजम्मिल कुरैशी निवासी कल्लनगंज खंडवा ने नगर सेवा समिति कंट्रोल दुकान की शिकायत करते हुये बताया कि राशनकार्ड के माध्यम से मुझे 30 किलो अनाज मिला। जिसमें 2 किलो 624 ग्राम मिट्टी, कुशी, घास एवं बारिक गेहूँ मिलाकर दिया गया। कलेक्टर ने शिकायतकर्ता द्वारा लाये गये अनाज का सेम्पल देखा एवं जिला खाद्य अधिकारी को जनसुनवाई कक्ष में बुलाकर राशन दुकान की जाँचकर उचित कार्यवाही करने निर्देश दिये। ग्राम टिटगाँव से आये ग्रामवासियों ने अपनी समस्या में कलेक्टर को बताया कि साहब हमारे पास पहले गरीबी रेखा के कार्ड थे किंतु कार्डों के नवीनकरण पश्चात् हमें ए.पी.एल. राशनकार्ड अर्थात् गरीबी रेखा से ऊपर के राशनकार्ड प्राप्त हुये हैं। इस संबंध में कलेक्टर द्वारा संबंधित तहसीलदार को बुलाकर मामले की जाँच करने एवं पात्र व्यक्ति को उसका अधिकार दिलाने के निर्देश दिये। 

कोई टिप्पणी नहीं: