गुरुवार, 17 जनवरी 2013

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हुआ रक्तदान


स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हुआ रक्तदान

(महेंद्र देशमुख)

बालाघाट (साई)। नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट(युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वावधान में युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी 150 वीं जयंती पर आधारित राष्ट्रीय युवा सप्ताह के प्रथम दिवस कार्यालय भवन में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सी आर जंघेला लेखापाल, अभिनव सिंहमारे(लालबर्रा), मनोज उइके, कु.रीता कौरे (कटंगी), कृष्णकुमार कांवरे, कु.लक्ष्मी सुलाखे(वारासिवनी), कु.पुष्पलता बिसाने(किरनापुर), कु.दुर्गा कनौजिया (बालाघाट) ने अपने विचार व्यक्त किये। साथ ही उपस्थित विभिन्न युवा मंडल के पदाधिकारियों को स्वामी विवेकानंद के आदर्शाे को जीवन में उतारने के लिये आहवान किया।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट, शा.जटाशंकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट की एनएसएस की इकाई के युवाओं के द्वारा शासकीय चिकित्सालय में 10 युवाओं के द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान के पूर्व रक्तदान पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया  जिसके मुख्य अतिथि अनूपसिंह बैस ब्रॉड बैंड संघर्ष समिति के अध्यक्ष,श्री महेन्द्र पचौरी अध्यक्ष बैनगंगा सेवा समिति की अध्यक्षता तथा डॉ.वर्मा पैथालॉजिस्ट स्वास्थ्य विभाग, तेजेन्द्र शिव कार्यक्रम अधिकारी शा.जटाशंकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट, सुभाष पंडोरिया कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस ओपन यूनिट बालाघाट,श्री सी आर जंघेला नेहरू युवा केन्द्र,श्री राजकिशोर पवार के विशिष्ठ आतिथ्य में स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ डॉ. वर्मा के द्वारा उपस्थित युवाओं को रक्तदान की आषंकाओं एवं महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही युवाओं से अपने जीवन में कम से कम 5 बार रक्त दान करने की बात कही।
श्री अनूप सिंह बैस ने स्वामी विवेकानंद जी को युवाओं के आदर्श बताते हुए बताया कि वे कम उम्र में उत्कृष्ट कार्य कर अमर हो गए। समस्त कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन भूपेन्द्र डहाके एनवायसी एवं संचालक दिशा शिक्षण समिति बालाघाट के द्वारा कियागया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शा.जटाशंकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट के छात्र छात्रायें, नेहरू युवा केन्द्र के युवा मंडल के सदस्यगण, दिशा शिक्षण समिति बालाघाट के सदस्य गण, जिला स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं: