गुरुवार, 17 जनवरी 2013

निःशक्त बच्चों के परीक्षण हेतु शिविर जतारा में संपन्न


 निःशक्त बच्चों के परीक्षण हेतु शिविर जतारा में संपन्न

(सिद्धार्थ वर्मा)

टीकमगढ़ (साई)। जिले में कक्षा 12वीं तक अध्ययनरत समस्त निःशक्त बच्चों के विकलांगता संबंधी परीक्षण एवं उन्हें प्रमाण-पत्र तथा अन्य सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु विकासखंड स्तर पर शिविर 3 जनवरी से आयोजित किये जा रहे हैं। इन शिविरों में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की विकलांगता का परीक्षण किया जा रहा है। इन शिविरों में उपस्थित मेडीकल बोर्ड द्वारा बच्चों का परीक्षण कर पात्रतानुसार प्रमाण-पत्र बनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज जतारा़ में शिविर आयोजित किया गया।
इसी प्रकार पलेरा में 19 को, पृथ्वीपुर में 24 जनवरी को तथा निवाड़ी में 2 फरवरी को ये शिविर आयोजित किये जायेंगे। ये शिविर विकासखंड स्तर पर स्थित बी.आर.सी. भवनों में आयोजित किये जायेंगे। इन शिविरों में डॉ. के.पी. नाग, डॉ. ओ.पी. अनुरागी नेत्र विशेषज्ञ, डा. बी.एम. खरे ई.एन.टी. विशेषज्ञ, संबंधित विकासखंड चिकित्सा अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे जो बच्चों का परीक्षण करेंगे।
कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि वे अपनी शाला में दर्ज प्रवेशी, अप्रवेशी या शाला त्यागी समस्त निःशक्त बच्चों को (जिन्हें आवश्यकता है विशेष सहायता की) उन्हें लेकर संबंधित शिविरों में उपस्थित रहें जिससे बच्चों को पात्रतानुसार सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं: