गुरुवार, 17 जनवरी 2013

मारूती ने बढ़ाए कारों के दाम


मारूती ने बढ़ाए कारों के दाम

(मणिका सोनल)

नई दिल्ली (साई)। कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की कारें आज से मंहगी हो गई हैं। आज से मारुति की सभी कारें 20 हजार रुपय तक महंगी हो गई हैं। मारुति ने दिसंबर माह में ही कीमतों में एक से तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी की बात कही थी।
मारुति सुजुकी के सीईओ (मार्केटिंग व सेल्स) मयंक पारीख ने बताया कि कच्चे माल की लागत में बढोतरी और मुद्रा की कीमत में उतार-चढ़ाव आने से कंपनी के मार्जिन पर पड़ते दबाव के चलते गाड़ियों के दाम बढ़ाने पड़े हैं। कंपनी देश में इंट्री लेवल कार मारुति 800 से लेकर इम्पोर्टिड किजाशी की बिक्री करती है। मारुति 800 की एक्स शोरूम कीमत 2.09 लाख है, वहीं किजाशी की 17.52 लाख है।
साल 2012 की दूसरी वित्तीय तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 5.41 फीसदी घटकर 227.45 करोड़ रुपये रह गया था। इसके पीछे मानेसर प्लांट में हुई हिंसा, बिक्री में गिरावट और मुद्रा में उतार-चढ़ाव की वजह रही है। मारुति के अलावा अन्य कार कंपनियां भी नए साल में अपनी कीमतों में वृद्धघ् िकर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: