पाक पर फिर गरजे मोदी!
(जलपन पटेल)
अहमदाबाद (साई)। एलओसी पर भारत और
पाकिस्तान के बीच तनातनी का असर रिश्तों पर दिखने लगा है। पहले विरोध के कारण हॉकी
लीग में हिस्सा लेने आए पाकिस्तान के सभी नौ खिलाडियों को वापस भेजने का फैसला हुआ
और अब गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने महिला क्रिकेट विश्वकप 2013 की मेजबानी से इनकार
कर दिया है।
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई को
इस बारे में सूचित कर दिया है। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राजेश पटेल ने कहा
कि पाकिस्तानी खिलाडियों के खेलने की वजह से मैच का विरोध हो सकता है। बीसीसीआई ने
हमसे संपर्क किया था और पूछा था कि क्या गुजरात महिला क्रिकेट विश्वकप-2013 की
मेजबानी कर सकता है?
सीमा पर तनाव के कारण हमने मेजबानी करने
से इनकार कर दिया। अब यह मैच कहां होगा। मुंबई में ही होगा या कहीं और इसका फैसला
बीसीसीआई करेगा। बीसीसीआई ने मुंबई में होने वाले पाकिस्तान की टीम के पांच मैच
अहमदाबाद शिफ्ट करने के लिए गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन से संपर्क किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें