भोजशाला: प्रशासन
ने की 15 की तैयारी
मुस्तैदी के साथ
(सुजीत कुमार)
धार (साई)। मध्य
प्रदेश के धार जिले में भोजशाला विवाद के मद्देनजर जिला प्रशासन 15 फरवरी के लिए तमाम
एहतियाती इंतजाम कर रहा है। 15 फरवरी को वसंत पंचमी है और उसी दिन जुमा भी
है। भोजशाला कैंपस में सरस्वती मंदिर और कमाल मौला मस्जिद भी है। जिसे लेकर काफी
दिनों से विवाद चल रहा है।
धार जिला प्रशासन
के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि प्रशासन ने एहतियाती इंतजाम
करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जिला प्रशासन ने उम्मीद जताई है भोजशाला में
मंगलवार और शुक्रवार शांतिपूर्वक गुजर जाएंगे। भोजशाला कैंपस में भारी संख्या में
पुलिस बल तैनात किया गया है। पिछले काफी दिनों से भोजशाला पर मालिकाना हक को लेकर
दो समुदायों में कोई न कोई विवाद खड़ा होता रहता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें