मंगलवार, 12 फ़रवरी 2013

साई प्रतिमा स्थापना दिवस मना


साई प्रतिमा स्थापना दिवस मना

(शंटी आणंद)

बठिंडा (साई)। सनातन धर्म सभा मंदिर में स्थापित साई जी की प्रतिमा का 11वां स्थापना दिवस श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया। धार्मिक कार्यक्रम की कड़ी में शनिवार को दूसरे दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं ने साई जी के जयकारे लगाए। सुबह सात बजे मंदिर प्रधान सुरेश बांसल ने गणेश पूजन कराया। मंत्रोच्चारण के बीच श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान प्रमोद, सचिव रमेश कुमार गोयल, सुरेश बांसल व इंजीनियर जेपी गोयल ने साई जी का सवा दो क्विंटल दूध से अभिषेक किया। मैनेजर सुरेंद्र मित्तल एवं सभा के अन्य सदस्यों ने पाद पूजा की रस्म अदा की। तदोपरांत सभी ने मिलकर साई जी की आरती की।
मंदिर प्रांगण में शाम को साई संध्या का आयोजन किया गया। सभा प्रधान प्रमोद मित्तल ने ज्योति प्रज्जवलित की। साई भक्तों ने भजनों से बाबा की महिमा का गुणगान किया। शाम छह से देर रात नौ बजे तक श्रद्धालु साई की भक्ति में झूमते रहे। अंत में भंडारे में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।

कोई टिप्पणी नहीं: