पंचायत कर्मी
नियुक्ति हेतु दावे आपत्ति आमंत्रित
(सिद्धार्थ वर्मा)
टीकमगढ़ (साई)। जिला
पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.एल.सोलंकी ने बताया है कि ग्राम पंचायत
स्यावनी, जनपद
पंचायत पलेरा में नियुक्त पंचायतकर्मी श्री द्रगपाल सिंह आत्मज श्री मानसिंह की
नियुक्ति मेरिट के आधार पर न होने के कारण कलेक्टर टीकमगढ़ द्वारा उनकी नियुक्ति 28 जनवरी 2013 को निरस्त कर दी
गई है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर तैयार ग्राम पंचायत स्यावनी की मेरिट सूची
से पंचायतकर्मी की नियुक्ति प्रक्रिया की जाना है। इस मेरिट सूची का जिला पंचायत
कार्यालय टीकमगढ़ में 11 फरवरी 2013 तक अवलोकन किया जा सकता है एवं किसी आवेदक
को कोई आपत्ति हो तो 12 फरवरी 2013 को कार्यालय जिला पंचायत टीकमगढ़ में
कार्यालयीन समय में दाबे आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें