मध्यप्रदेश के
स्पर्श अभियान को मिला ई-गवर्नेंस का गोल्ड अवार्ड
(शैलेन्द्र)
जयपुर (साई)।
मध्यप्रदेश को मिले राष्ट्रीय पुरस्कारों की श्रंखला में आज एक और प्रतिष्ठित
पुरस्कार जुड़ गया। यह नेशनल ई-गवर्नेंस गोल्ड अवार्ड मध्यप्रदेश को निःशक्तजन की
बेहतरी के लिए चलाये गये स्पर्श अभियान के लिए मिला है। आयुक्त निःशक्तजन कल्याण
श्री वी.के. बाथम और एन.आई.सी. के डायरेक्टर विनायक राव ने आज जयपुर में 16वें राष्ट्रीय
ई-गवर्नेंस सम्मेलन में प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री कार्यालय में
मंत्री श्री वी. नारायण सामी और राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत विशेष
रूप से उपस्थित थे।
मध्यप्रदेश को यह प्रतिष्ठित
अवार्ड ‘‘स्पर्श
अभियान’’ के लिए
दिया गया। स्पर्श अभियान निःशक्तजन, वृद्धजन और बेसहारा लोगों की सहायता, पुनर्वास और
सशक्तिकरण का विशेष कार्यक्रम है। मध्यप्रदेश के अपने ढंग के इस अनूठे कार्यक्रम
को सामाजिक क्षेत्र के कार्यक्रमों की ‘फोकस सेक्टर श्रेणी’ में गोल्ड अवार्ड
दिया गया। अवार्ड मध्यप्रदेश शासन के सामाजिक न्याय संचालनालय और नेशनल
इन्फार्मेटिक्स सेन्टर, मध्यप्रदेश को संयुक्त रूप से दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें