साई भजनों पर झूमे
श्रृद्धालू
(दिशा कुमारी)
विकासनगर (साई)।
साई भक्त समिति की ओर से पहाड़ी गली में जागरण व भजन संध्या का आयोजन किया गया।
जागरण में देहरादून से आई भजन मंडली ने साई भजन गाकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया।
जागरण में देहरादून से आई समीर एंड पार्टी के गायकों ने भजनों की प्रस्तुति से
पांडाल में उपस्थित भक्तों को भाव विभोर कर दिया। भजन मंडली द्वारा गाए श्मेला साई
का आता है हर बारश् भजन पर भक्त खुद को झूमने से नहीं रोक पाए। भजन मंडली ने इसके
अलावा श्पालकी में सवार चले साई भक्तों के द्वारश्, श्मेरे दर के आगे
साई तेरा मंदिर बन जाए आदि भक्तिपूर्ण प्रस्तुतियों से माहौल को पूरी तरह साईमय कर
दिया। इस अवसर पर प्रोमिला, ज्ञानेश्वर, राकेश, गौरव जैन, शुभम जैन, राहुल अनुराग जैन, डब्बू जैन, वैभव जैन, मन्नू अग्रवाल, पूनम, नितिन जैन आदि
मौजूद थे।


New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें