बुधवार, 21 दिसंबर 2011

इन्दिरा आवास असफल


इन्दिरा आवास असफल

रायपुर (साई)। सरकार ने विधानसभा में स्वीकार किया कि राज्य में इन्दिरा आवास योजना के क्रियान्वयन में अपेक्षा के अनुरूप उपलब्धि नहीं मिल पाई हैं। नेता प्रतिपक्ष श्री रविन्द्र चौबे के सवाल के जवाब में पंचायत मंत्री श्री रामविचार नेताम ने बताया कि इन्दिरा आवास योजना के तहत डी.आर.आई. योजना से अपेक्षित परिणाम नहीं मिला हैं।
उन्होंने बताया कि वर्ष दो हजार आठ-नौ से इस वर्ष अक्टूबर महीने तक चार जिलो के नवासी हितग्राहियों को हीे इस योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराया गया हैं। योजना के उचित क्रियान्वयन नहीं होने के कारण बताते हुए मंत्री ने कहा कि सम्बन्धित बैंको से इस बारे में सहयोग नहीं मिला। नेता प्रतिपक्ष श्री चौबे ने सुझाव दिया कि इस योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए सरकार लक्ष्य तय करे और पायलट प्रोजेक्ट के जरिये हितग्राहियों को इस योजना का पूरा लाभ पहुंचाएं। 

कोई टिप्पणी नहीं: