बुधवार, 21 दिसंबर 2011

केंद्र के साथ सूबाई योजनाओं की जानकारी देंगे गहलोत


केंद्र के साथ सूबाई योजनाओं की जानकारी देंगे गहलोत


जयपुर (साई)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों को दर्शाने वाले प्रदर्शनी वाहन को जयपुर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस प्रदर्शनी में केन्द्र सरकार की इंदिरा आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना, महात्मा गांधी नरेगा योजना, सर्वशिक्षा अभियान सहित 17 योजनाओं और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना, निःशुल्क दवा योजना, ग्रामीण बीपीएल आवास योजना, अफोर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी, राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना और राजस्थान लोक सेवा गारंटी अधिनियम सहित कई अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रदर्शनी से ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी जिससे वे इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: