टाटा स्टील के लिए दो हजार हेक्टेयर भूमि
रायपुर (साई)। बस्तर के लोहांडीगुड़ा क्षेत्र में प्रस्तावित टाटा स्टील प्लांट के लिए लगभग दो हजार तिरालीस हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की गई है। यह जानकारी वाणिज्य और उद्योग मंत्री दयालदास बघेल ने सदस्य संतोष बाफना के सवाल के लिखित जवाब में दी।
उन्होंने बताया कि अधिग्रहित भूमि में से लगभग सत्रह सौ चौंसठ हेक्टेयर निजी भूमि है। वहीं, एक सौ तिहत्तर हेक्टेयर शासकीय भूमि तथा एक सौ पांच हेक्टेयर वनभूमि है। उन्होंने बताया कि भूमि अधिग्रहण से प्रभावित लोगों को अब तक लगभग बयालीस करोड़ सात लाख चवालीस हजार रूपए का मुआवजा दिया जा चुका है। वहीं, करीब सत्ताईस करोड़ पैंतीस लाख़ सतहत्तर हजार रूपए का मुआवजा दिया जाना बाकी है। उद्योग मंत्री ने यह भी बताया कि प्रस्तावित स्टील प्लांट की स्थापना के लिए स्थल सीमांकन की कार्रवाई चल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें