छग में ईटीवी के प्रसारण की अनुमति
नई दिल्ली (साई)। उच्चतम न्यायालय ने छत्तीसगढ़ सरकार को राज्य में ई टी वी चौनल के प्रसारण की अनुमति देने का निर्देश दिया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने खनन के अवैध आवंटन में मुख्यमंत्री रमण सिंह के रिश्तेदारों के शामिल होने का समाचार चलाए जाने के कारण राज्य में इस चौनल के प्रसारण पर रोक लगा दी थी।
न्यायालय ने रमण सिंह सरकार को नोटिस भी जारी किया है और इस समाचार चौनल के प्रसारण शुरू करने के निर्देश दिए हैं। न्यायालय ने चौनल से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की गरिमा बनाए रखने को भी कहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें