कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर एवं एसपी पुरस्कृत होंगे
(अंशुल गुप्ता)
भोपाल (साई)। राज्य शासन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप प्रदेश के विभिन्न संभागों एवं जिलों में अच्छा कार्य करने वाले कमिश्नर, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों को प्रतिवर्ष पुरस्कृत करने की योजना बनाई है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव एवं सचिव को पत्र लिखकर मूल्यांकन प्रतिवेदन 24 दिसम्बर, 2011 तक भेजे जाने के लिये कहा गया है। प्रतिवेदन सामान्य प्रशासन विभाग के उप-सचिव श्री राजेश कौल के माध्यम से भेजी जा सकेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें