बुधवार, 21 दिसंबर 2011

मीडिया दल केंद्रीय मंत्रियों से मिला


मीडिया दल केंद्रीय मंत्रियों से मिला

नई दिल्ली (साई)। पोर्ट ब्लेयर के सांसद सांसद विष्णु पद रे के नेतृत्व में पोर्ट ब्लेयर से नई दिल्ली गए मीडिया दल ने केन्द्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से मुलाकात की। आठ सदस्यिय मीडिया दल केन्द्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम, गृह राज्य मंत्री मुल्लापल्ली रामचन्द्रन और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायण स्वामी से भेंट कर द्वीप समूह से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
इस दल ने पत्र, सूचना कार्यालय की प्रधान महा निदेशक सुश्री नीलम कपूर से भी मुलाकात की और द्वीप समूह के पत्रकारों को अन्य केन्द्रशासित प्रदेशों की तर्ज पर सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की मांग की । सुश्री नीलम कपूर ने इस मुद्दे पर द्वीप समूह के उपराज्यपाल को प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया । लघु समाचार पत्र एसोसिएशन के बैनर तले मीडिया दल दिल्ली यात्रा पर गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: