पावर लिफ्टिंग में स्वर्ण मिला निधि को
मिर्जापुर (साई)। मिर्जापुर के चुनार क्षेत्र की रहने वाली निधि पटेल ने इग्लैण्ड में चल रही कामन वेल्थ पावर लिफ्टिग एवं बेंच प्रेस्ट प्रतियोगिता में आज पॉचवा स्वर्ण पदक भी जीत लिया। निधि सिंह ने सत्तावन किलोग्राम भार वर्ग में सतहत्तर दशमलव पॉच किलोग्राम भार उठाकर यह पदक हासिल कर लिया है। गौरतलब है कि इसके पूर्व में निधि पटेल इसी प्रतियोगिता में चार स्वर्ण पदक जीत चुकी है।
वहीं दूसरी ओर चौथी राष्ट्रमंडल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में शिमला के कांगड़ा जिले के पालमपुर के खिलाड़ी जीवन कुमार ने एक सौ 20 किलोग्राम वर्ग में बैंच प्रैस में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। वे इसी वर्ग में पहले एक रजत पदक भी हासिल कर चुके हैं। लंदन से पावर लिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने बताया कि राष्ट्रमंडल पावर लिफ्टिंग में भारत को ओवरऑल सैकिंड रनर अप घोषित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें