बुधवार, 21 दिसंबर 2011

दुर्घटना में तीन छात्रों की मृत्यु


दुर्घटना में तीन छात्रों की मृत्यु

पटना (साई)। औरंगाबाद जिले के रिसियप थाना क्षेत्र के बन्धुबिगहा गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या एक सौ उनचालीस पर सुबह एक निजी बस के ट्रक से टकरा जाने के फलस्वरूप तीन परीक्षार्थियों की मृत्यु हो गयी है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि इस दुर्घटना में बारह अन्य घायल हो गये है।
कन्डवा से दाउद नगर जा रही निजी बस सड़क के किनारे एक ट्रक से टकरा गई, दुर्घटना में एक परीक्षार्थी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी और दो अन्य ने अस्पताल मे दम तोड़ दिया। दुर्घटना के विरोध मं नागरिकों ने औरंगाबाद शहर में मु ख्य पथ को काफी देर तक जाम रखा।
उधर, दरभंगा जिले के खरथुआ के पास एक वाहन के पलट जाने से अरविंद कुमार सिंह, पवन सिंह और प्रकाश कुमार झा की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये। ये तीनों टीईटी परीक्षा देने जा रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं: