बुधवार, 21 दिसंबर 2011

शेयर बाजार में उछाल


शेयर बाजार में उछाल

(अतुल खरे)

नई दिल्ली (साई)। बम्बई शेयर बाजार में आज वृद्धि का रूख दिखा है। शुरूआती कारोबार में ही सेन्सेक्स में ३२० अंक से अधिक का उछाल रहा। वित्तीयरीयल्टीधातुवाहन और पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में तेजी के कारण बाजार में यह उछाल आया। सेन्सेक्स में पिछले लगातार पांच सत्रों में ८२७ अंक की गिरावट दर्ज की गई। अब से कुछ देर पहले यह २५५ अंक की वृद्धि के साथ १५ हजार ४२९ पर था।
 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ७७ अंक बढ़कर ४ हजार ६२१ पर था।  अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया २२ पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत ५२ रूपये ६५ पैसे बोली गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: