बुधवार, 21 दिसंबर 2011

रमन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा


रमन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा

(एन.के.श्रीवास्तव)

रायपुर (साई)। मध्य प्रदेश की तर्ज पर छत्तीगढ़ विधानसभा में मुख्यमंत्री के खिलाफ राज्य विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव आज गिर गया। अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में मतदान हुआ। प्रस्ताव के विरोध में अड़तालीस मत पड़े। वहीं, प्रस्ताव के समर्थन में सैंतीस वोट मिले।
इस मतदान में बहुजन समाज पार्टी के दो विधायकों ने हिस्सा नहीं लिया। प्रस्ताव के खिलाफ अधिक वोट पड़ने के कारण राज्य सरकार विश्वास मत हासिल करने में कामयाब रही। इससे पहले तीसरे दिन भी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा  हुई। सदन में नेता प्रतिपक्ष श्री रविन्द्र चौबे और मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह द्वारा अपना-अपना पक्ष रखने के बाद मतदान हुआ। वहीं, अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरू हुई।

कोई टिप्पणी नहीं: