तबादलों की तिथि 15 तक खिसकी
(संतोष पारदसानी)
भोपाल (साई)। प्रदेश के कई जिलों में नगरपालिका/नगर पंचायत निर्वाचन की घोषणा के फलस्वरुप आचार संहिता प्रभावशील है। राज्य शासन ने इस पर विचारोपरांत पूरे राज्य में स्थानांतरण पर प्रतिबंध से छूट की अवधि को 15 जुलाई 2012 तक बढ़ाये जाने का निर्णय लिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने आज इस संबंध में आदेश जारी करते हुए सभी विभागों, विभागाध्यक्षों, कलेक्टरों, संभागायुक्तों और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों आदि को अवगत करा दिया है।
पूर्व में राज्य एवं जिला स्तर पर अधिकारियों/कर्मचारियों के 1 मई 2012 से 15 जून 2012 तक की अवधि के लिए स्थानांतरण करने पर प्रतिबंध शिथिल किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें