बुधवार, 13 जून 2012

नहीं बुझ सकीखन्ना पेपर मिल की आग


नहीं बुझ सकीखन्ना पेपर मिल की आग

(शंटी आनंद)

अमृतसर (साई)। अमृतसर में खन्ना पेपर मिल में कच्ची सामग्री में कल दोपहर बाद लगी भीषण आग अब भी पूरी तरह बुझाई नहीं जा सकी है हालांकि दमकल विभाग लगातार आग बुझाने में लगा हुआ है। अब तक इस घटना में अभी तक किसी के मारे जाने की खबर नहीं है।
अमृतसर के सीनियर फायर ऑफिसर हरजिंदर सिंह बेदी ने बताया कि आग पर नियंत्रण पाने के लिए पूरे पंजाब सहित चंडीगढ़ से भी आग बुझाने वाली गाड़िया मंगवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि तकरीबन ४० एकड़ में फैली आग पर आज दोपहर तक नियंत्रण पाया जा सकेगा। एहतियात के तौर पर इस स्थान के नजदीक स्थित तीस से चालीस घरों को भी खाली करावा लिया गया है। खन्ना पेपर मिल के चेयरमैन ने बताया कि मुख्य दफ्तर सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि तकरीबन ७० से ७५ हजार टन कच्चा माल जल कर राख हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: