बुधवार, 13 जून 2012

विधानसभा का मॉनसून सत्र 16 जुलाई से


विधानसभा का मॉनसून सत्र 16 जुलाई से
(संतोष पारदसानी)
भोपाल (साई)। मध्यप्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र 16 जुलाई से शुरू होकर 27 जुलाई तक चलेगा। विधानसभा के प्रमुख सचिव राजकुमार पांडे के अनुसार राज्यपाल के आदेशानुसार मध्यप्रदेश विधानसभा द्वारा मंगलवार को सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि 16 जुलाई से शुरू होने वाले 12 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 10 बैठकें होंगी। इस दौरान 21 और 22 जुलाई को अवकाश होगा। सत्र के दौरान शासकीय और अशासकीय कार्य संपन्न किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश की तेरहवीं विधानसभा का यह तेरहवां सत्र होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: