सियाचिन मुद्दे पर
भारत पाक गंभीर
(अतीक अहमद)
रावलपिंडी (साई)। भारत और पाकिस्तान
ने सियाचिन मुद्दे के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए गंभीर, स्थायी और परिणाम
देने वाले प्रयास करने का संकल्प दोहराया है। कल रावलपिंडी में रक्षा सचिव स्तर की
दो दिन की वार्ता के अंत में जारी संयुक्त वक्तव्य में इस बात पर सहमति व्यक्त की
गई कि वार्ता का अगला दौर नई दिल्ली में होगा।
भारतीय शिष्टमंडल के
प्रमुख रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा ने कहा कि बातचीत सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस बातचीत से खुश हैं और चर्चा काफी लाभदायक रही।
दोनों देशों के बीच इस मुद्दे पर प्रगति हुई है। पाकिस्तान की रक्षा सचिव नरगिस
सेठी ने कहा कि दोनों देशों के बीच प्रमुख मुद्दों पर आगे भी बातचीत जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि यह बातचीत काफी बहुत अच्छे और दोस्ताना माहौल में हुई। दोनों
पक्षों ने सियाचिन मुद्दा हल करने के लिए गंभीर, सतत और परिणाम देने
वाले प्रयास करने का इरादा दोहराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें