बुधवार, 13 जून 2012

मोबाईल में 41 मेगापिक्सल का कैमरा!


मोबाईल में 41 मेगापिक्सल का कैमरा!
(मणिका सोनल)
नई दिल्ली (साई)। मोबाइल कंपनी नोकिया का नया स्मार्टफोन 808 भी अपने आप में अनोखा ही है। इस मोबाइल की कीमत 29,000 से 32,000 के बीच होगी। स्मार्टफोन की दुनिया में यह एक नया आविष्कार माना जा रहा है। इस मोबाइल में 41 मेगा पिक्सल का कैमरा, 1.3 गिगाहर्ट्ज प्रोसेसर और 512 एमबी रैम की क्षमता है। इसके अलावा 11 घंटे और 3जी नेटवर्क पर 6 घंटे की बैटरी लाइफ घाटे का सौदा नहीं है। इसे नोकिया कंपनी और चार्ल जिस मे संयुक्त रुप से डिजाइन किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: