केंद्रीय पर्यावरण
मंत्रालय की अनुमति से कटेंगे पेड़
(गोविंद सिंह)
पटना (साई)। बिहार
के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पटना हवाई अड्डे के पास विमान के
परिचालन में अवरोधक बन रहे संजय गांधी जैविक उद्यान के पेड़ों को केंद्रीय वन एवं
पर्यावरण विभाग की अनुमति मिलने पर ही काटा जाएगा। उपमुख्यमंत्री सह राज्य के वन
एवं पर्यावरण विभाग के प्रभारी मंत्री मोदी ने कहा, कि विमानों के
परिचालन में बाधक बन रहे पेडों की कटाई की अनुमति के लिए वन एवं पर्यावरण विभाग के
भुवनेश्वर स्थित मुख्य वन संरक्षक (कंट्रोल) जेके तिवारी को सात जून को पत्र भेजा
गया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने पेड़ों को काटने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा कि
बिना केंद्र सरकार की अनुमति के कोई भी पेड़ नहीं काटा जा सकता। एएआई और केंद्रीय
वन एवं पर्यावरण विभाग दोनों केंद्र सरकार के तहत आते हैं। अतरू फैसला केंद्र
सरकार को ही लेना है। उपमुख्यमंत्री ने कुछ दिनों पहले कहा था कि उद्यान के करीब 2000 पेडों की पहचान की
है जिन्हें काटा जाना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा था कि इस मुद्दे
को लेकर एएआई बार-बार राज्य सरकार को बंदरघुडकी नहीं दे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें