गुरुवार, 8 नवंबर 2012

एयरसेल मैक्सिस की जांच पूरी


एयरसेल मैक्सिस की जांच पूरी

(सुमित माहेश्वरी)

नई दिल्ली (साई)। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो- सीबीआई ने उच्चतम न्यायालय को बताया है कि उसने एयरसेल-मैक्सिस सौदे में देश में जांच पूरी कर ली है, लेकिन विदेशों में मलेशिया की कंपनी के मालिक के राजनीतिक प्रभाव के कारण जांच में देरी हो रही है। जांच एजेंसी ने बताया कि मलेशिया और मॉरिशस ने सौदे के बारे मे जांच पूरी करने के लिए अनुरोध पत्र भेजा गया है।
न्यायालय ने टिप्पणी की कि  सीबीआई की जांच से सरसरी तौर पर पता चलता है कि पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन और मलेशिया का व्यापारी एयरसेल-मैक्सिस सौदे में शामिल थे। न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी और के एस राधाकृष्णन की खंडपीठ ने सीबीआई द्वारा बंद लिफाफे में दायर दो रिपोर्टों के अध्ययन करने के बाद ये टिप्पणी की।

कोई टिप्पणी नहीं: