गुरुवार, 8 नवंबर 2012

कोहरे से निपटने अजीत ने दिए निर्देश


कोहरे से निपटने अजीत ने दिए निर्देश

(प्रदीप चौहान)

नई दिल्ली (साई)। केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने सर्दियों में, विशेष रूप से उत्तर भारत के हवाई अड्डों पर कोहरे के कारण होने वाली परेशानियां दूर करने के लिए संबद्ध विभागों से पहले से ही सभी जरूरी कदम उठाने को कहा है। श्री सिंह ने कल सभी सम्बद्ध पक्षों के साथ बैठक में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और उत्तर भारत के हवाई अड्डों पर कोहरे से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया है कि यात्रियों को बेवजह असुविधा नहीं होनी चाहिए और सुरक्षा से समझौता किए बगैर, कम से कम उड़ानें रद्द की जानी चाहिए। श्री सिंह ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और संबद्ध विभागों को सलाह दी है कि कोहरे के दौरान उड़ानों के सुचारू संचालन और लैंडिंग के लिए सबसे अच्छी उपलब्ध तकनीकी का इस्तेमाल किया जाए। 

कोई टिप्पणी नहीं: