शनिवार, 17 नवंबर 2012

फिर खुली रमेश की जुबान!


फिर खुली रमेश की जुबान!

(रश्मि सिन्हा)

नई दिल्ली (साई)। विवादित बयान देने में माहिर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने देश की खस्ताहाल और बिगडी स्वास्थ्य व्यवस्था पर फिर बयान दिया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि देश में जन स्वास्थ्य व्यवस्था ढह गई है जबकि बांग्लादेश और केन्या जैसे गरीब देशों में भी स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हैं।
देश के हेल्थ सेक्टर का मूल्यांकन करते हुए रमेश ने भारत को अनोखा देश बताया। उन्होंने कहा कि इस सेक्टर का 70 पर्सेंट खर्च निजी स्रोतों से पूरा किया जाता है और यह ग्रामीण इलाकों में कर्ज की समस्या के अहम कारणों में से एक है। रमेश ने नई दिल्ली में एक समिट में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि देश के कई हिस्सों में लोक स्वास्थ्य प्रणाली का वजूद ही नहीं है। इसमें सुधार के लिए उन्होंने निर्वाचित संस्थानों और सहभागिता वाले संस्थानों के गठन के लिए राज्यों के प्रतिबद्धता की बात कही। 
ज्ञातव्य है कि इससे पहले जयराम रमेश के पहले के कई कॉमेंट काफी चर्चा में रहे हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा था कि भारत में मंदिरों से ज्यादा टॉइलेट्स जरूरी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: